मुख्यपृष्ठअपराधपट्टीदारों की प्रताड़ना से त्रस्त विधवा ने जहर खा कर दी जान

पट्टीदारों की प्रताड़ना से त्रस्त विधवा ने जहर खा कर दी जान

सामना संवाददाता / जौनपुर

स्थानीय थाना क्षेत्र के मनवल गांव में पट्टीदारों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर विधवा महिला ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। आस-पड़ोस के लोगों को सूचना मिलते ही विधवा को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही महिला दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, मनवल गांव निवासी ३५ वर्षीया मंजू देवी की पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था, जिसकी प्रताड़ना से त्रस्त होकर जहर खा लिया। जब हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। १० वर्ष पहले कैंसर से पीड़ित मंजू देवी के पति की मौत हो गई थी। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। कौशिक १३ वर्ष व आर्यन ११ वर्ष दोनों बेटों को लेकर किसी तरह अपना जीवन यापन वह चला रही थी। शनिवार मां की मौत हो जाने से दोनों बच्चे बेसहारा हो गए। सूत्रों की मानें तो आए दिन पट्टीदार किसी न किसी बात को लेकर उससे झगड़ा करते थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

अन्य समाचार