मुख्यपृष्ठविश्व`बैड टच' में फंसे ट्रंप! ...पीड़ित महिला ने दी कोर्ट में गवाही

`बैड टच’ में फंसे ट्रंप! …पीड़ित महिला ने दी कोर्ट में गवाही

एजेंसी / वॉशिंगटन
बच्चों के माता-पिता या स्कूल में अध्यापक गुड टच और बैड टच के बारे में बताते हैं, जिससे वो इस तरह की घटनाओं से बचें। लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शायद इसकी जानकारी नहीं है कि बैड टच कानूनन अपराध है। शायद यही वजह है कि ट्रंप बैड टच के चक्कर में फंस गए हैं। दरअसल, एक महिला ने न्यूयॉर्क सिविल ट्रायल में बताया कि १९७० के दशक के अंत में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में एक फ्लाइट में उनका यौन उत्पीड़न किया था।
बता दें कि जेसिका लीड्स ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ लेखक जीन कैरोल द्वारा लगाए गए बलात्कार और मानहानि के मुकदमे में गवाही देते हुए कथित उत्पीड़न का वर्णन किया। ट्रंप ने यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा कि ऐसे किसी भी दावे पर कभी भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जेसिका लीड्स ने मैनहट्टन की संघीय अदालत को बताया कि ट्रंप ने १९७८ या १९७९ में न्यूयॉर्क जाने वाली एक उड़ान के बिजनेस क्लास सेक्शन में उनकी स्कर्ट पर हाथ रखा था। जेसिका लीड्स ने पहली बार २०१६ के चुनाव से हफ्तों पहले न्यूयार्क टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में आरोप लगाया था। कई महिलाओं ने मतदान के दौरान ट्रंप पर यौन दुराचार का आरोप लगाया। हिलेरी क्लिंटन के साथ राष्ट्रपति की बहस के दौरान ट्रंप द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों का खंडन करने के बाद जेसिका लीड्स सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने लगीं।
राजनीतिक करियर पर पड़ेगा असर
लीड्स को कैरोल के वकीलों द्वारा गवाही देने के लिए बुलाया गया था, ताकि जूरी को मनाने की कोशिश की जा सके कि ट्रंप यौन दुराचार के पैटर्न में लिप्त हैं। ७९ वर्षीय कैरोल ने ट्रंप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने १९९० के दशक के मध्य में मैनहट्टन में लग्जरी बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के चेंजिंग रूम में उनका यौन उत्पीड़न किया था। हालांकि, ट्रंप ने बार-बार इस तरह के आरोपों का खंडन किया है। कैरोल ने पिछले साल के अंत में अपना मुकदमा दायर किया था। यह मामला ट्रंप के सामने आने वाली कई कानूनी चुनौतियों में से एक है क्योंकि वे अगले साल के चुनाव में व्हाइट हाउस में वापसी करना चाहते हैं। यदि ट्रंप पर आरोप साबित हो जाते हैं तो उनका राजनीतिक करियर खत्म हो सकत है। साथ ही उनको सजा भी सुनाई जा सकती है।

अन्य समाचार