टीवी पर ‘बालिका वधू’ सीरियल से बाल कलाकार के तौर पर करियर शुरू करनेवाली अविका गोर की फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में उन दिनों के बारे में बात की जब ‘ससुराल सिमर का’ के को-एक्टर मनीष रायसिंघानी के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं। दरअसल, दोनों की शो में ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी शानदार थी और फिर उनके रिलेशनशिप की खबरें उड़ने लगी थीं। उस बारे में अविका ने कहा, ‘पहली बार, जब अफवाहें सामने आर्इं, तो यह थोड़ा अजीब था। लिखा गया था कि हम हमेशा साथ रहते हैं, जो सच था! हम हर वक्त साथ रहते थे। हम स्क्रिप्ट लिखते, शॉर्ट फिल्म शूट करते और खूब मस्ती करते। हमारे परिवारों ने परवाह नहीं की, लेकिन मनीष बड़ा होने के नाते जिम्मेदार होने की बात सोचते थे। उन्होंने मुझे कुछ दूरी बनाए रखने के लिए कहा। दो दिन, जानबूझकर, हम सींस करने के अलावा एक साथ बिल्कुल भी नहीं घूमे। लेकिन लोग फिर से बात करने लगे। तो हम ऐसे थे, जैसे अगर लोग अभी भी हमारे बारे में बात कर रहे हैं, तो मस्ती कर ही लेते हैं।’ अविका ने यह भी शेयर किया कि वह हमेशा एक दोस्त के रूप में रहे हैं और उनका परिवार भी उनसे प्यार करता है।