मुख्यपृष्ठनए समाचारअन्य राज्यों की कीमत पर सहयोगियों को खुश करने की कोशिश ...बजट...

अन्य राज्यों की कीमत पर सहयोगियों को खुश करने की कोशिश …बजट २०२४ पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण द्वारा पेश किए गए मोदी सरकार ३.० पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिकिया आई है। उन्होंने बजट २०२४ को ‘कुर्सी बचाओ बजट’ करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट के जरिए सहयोगियों को खुश रखने की कोशिश की गई है, सहयोगियों से सरकार ने अन्य राज्यों की कीमत पर खोखले वादे किए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि बजट के जरिए मोदी सरकार ने मित्रों को खुश करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि संभवत: अडाणी-अंबानी को लाभ देने की कोशिश की गई है, लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होंने मोदी सरकार ३.० के बजट को कॉपी और पेस्ट करार देते हुए कहा कि इसे कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र और पिछले बजट्स की नकल करार दिया।
बजट जनविरोधी है – ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को बजट में पूरी तरह वंचित रखा गया और गरीब लोगों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी है।
उन्होंने कहा कि बजट में पश्चिम बंगाल के लिए कुछ भी नहीं है और यह भारत के लिए नहीं, बल्कि एनडीए के लिए पेश किया गया बजट है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने यह दावा भी किया कि यह ‘कुर्सी बचाओ बजट’ है। उन्होंने कहा, ‘इस बजट का उद्देश्य नरेंद्र मोदी की स्थिति को बचाना है। यह राजग के लिए बजट है, भारत के लिए नहीं है।

अन्य समाचार