सामना संवाददाता / उल्हासनगर
तुलसी के पौधे का हमारे जीवन में धार्मिक, वैज्ञानिक व औषधीय तौर पर काफी महत्व है। इस बात को ध्यान में रखते हुए समाजसेवक ओ.एन.बी.व्ही. फाउंडेनशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता हर घर व दुकान के सामने तुलसी का पौधा लगा देखना चाहते हैं। इसके लिए गुप्ता ने हर एकादशी के दिन उल्हासनगर शहर व कल्याण ग्रामीण के भिन्न इलाकों में तुलसी का पौधा वितरण करने की योजना बनाई है।
उसके लिए २९ जुलाई २०२३ को कमला एकादशी के पावन अवसर पर फांऊडेशन के संस्थापक संजय कन्हैयालाल गुप्ता और उनकी टीम के द्वारा राधाकृष्ण नगरी, म्हारलगांव में तुलसी के पौधे के वितरण का कार्यक्रम रखा गया। गुप्ता ने बताया कि फांऊडेशन की तरफ से पूरे उल्हासनगर व आस-पास के इलाकों में ५ लाख तुलसी के पौधे के वितरण का संकल्प लिया गया है।