भला शाहरुख खान के साथ कौन-सी हीरोइन काम करना नहीं चाहेगी। वह भी उस वक्त जब शाहरुख रोमांस की पीक पर थे। पर मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन को इससे फर्क नहीं पड़ता। तभी तो उन्होंने एक मामूली बात पर शाहरुख की फिल्म छोड़ दी थी। हाल ही में रवीना टंडन ने बताया कि उन्होंने कॉस्ट्यूम के कारण अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को उस कॉस्ट्यूम में सहज महसूस नहीं कर रही थी इसलिए खुद को फिल्म से अलग कर लिया। यह जानकर शाहरुख ने मुझसे कहा था, पागल हो क्या?…मना क्यों कर रही हो? वाकई रवीना का जवाब नहीं।