मुख्यपृष्ठखेलखेल पलट देता है

खेल पलट देता है

इंडिया और इंग्लैंड टी२० सीरीज जीत के बाद अभिषेक शर्मा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सभी दिग्गज खिलाड़ी उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस बीच हरभजन सिंह ने उन्हें लेकर एक बयान दिया है, जिससे हर कोई हैरान है। भज्जी का मानना है कि अभिषेक शर्मा ज्यादा मेहनत नहीं करते हैं। दरअसल, हरभजन ने अभिषेक की गेंदबाजी को लेकर कहा है। वैसे तो भज्जी शर्मा के बल्लेबाजी के कायल हैं। हरभजन सिंह ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, `मैं उन्हें (अभिषेक शर्मा) और ज्यादा गेंदबाजी करते हुए देखना चाहूंगा। मैं शुरू से ही उनसे कहता रहा हूं कि उनकी सीम पोजिशन बहुत अच्छी है। वे गेंदबाजी पर उतनी मेहनत नहीं करते, जितनी बल्लेबाजी पर करते हैं। आज भी मैं जब उनसे मिलता हूं तो उनकी गेंदबाजी के बारे में बताता हूं, क्योंकि बल्लेबाजी उनका पहला प्यार है, वे उस पर जरूर काम करेंगे। अभिषेक अपनी गेंदबाजी पर काम कर सकते हैं, उनमें एक अच्छा लेग स्पिनर बनने के लिए जरूरी सभी गुण हैं।’ उन्होंने कहा, `अपने दिन पर वह किसी भी टीम से मैच छीन लेता है। ट्रेविस हेड ऐसा करते हैं, वीरेंद्र सहवाग ऐसा करते थे, विवियन रिचर्ड्स ऐसा करते थे। आपको टेस्ट क्रिकेट में हमेशा सहवाग शैली के खिलाड़ी की जरूरत होती है जो आता है, स्मैश करता है और खेल पलट देता है।’

अन्य समाचार