मुख्यपृष्ठटॉप समाचारजनता के मूड के विपरीत टीवी के नतीजे : एग्जिट पोल होंगे...

जनता के मूड के विपरीत टीवी के नतीजे : एग्जिट पोल होंगे फेल! …महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब समेत पूरे दक्षिण में एनडीए की हवा खराब जनता का सवाल: फिर कहां से आ रही हैं सीटें?

सामना संवाददाता / मुंबई
कल शाम लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही टीवी चैनलों का एग्जिट ‘पोल डांस’ शुरू हो गया। किसी भी चैनल को इससे मतलब नहीं था कि आंकड़ा क्या है, वे बस मोदी को फिर से पीएम बनाने की मुहिम में जुट गए थे। मगर ‘दोपहर का सामना’ ने जब कुछ मुंबईकरों से बात की तो उनका यही कहना था कि ये एग्जिट पोल ४ जून को फेल हो जाएंगे। आम पब्लिक का यही कहना है कि बिहार, महाराष्ट्र से लेकर पूरे दक्षिण में भाजपा कहीं भी नहीं है। इसके अलावा चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के साथ ही पूर्वी हिंदुस्थान में भी भाजपा की हालत खराब है। ऐसे में भाजपा को कहां से सीटें आ रही हैं? ऐसा लगता है मानो एक प्रायोजित कार्यक्रम की तरह ये एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं।
इन एग्जिट पोलों की खबर लेते हुए वडाला के नंदलाल पांडे ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे पर भरोसा नहीं किया जा सकता। अब तक कई बार एग्जिट पोल के नतीजे फेल साबित हुए हैं। केंद्र में इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बन रही है। जिस तरह से माहौल है जिस तरीके से राहुल गांधी की लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस को जोरदार समर्थन मिला है। भायखला के मोहित यादव ने बताया कि ‘इंडिया’ गठबंधन को लोगों ने जमकर मतदान किया है। उससे साबित है कि इस बार दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन ही सत्ता में आएगा। एनडीए सरकार को हटाकर लोगों ने इस बार दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन को लाने का पैâसला किया है। चेंबूर में रहनेवाले नरेश कामत ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों से लोग परेशान हो गए हैं।

उसी का परिणाम है कि लोग भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र की मोदी सरकार से त्रस्त हो गए थे और इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें अपना पैâसला देने का मौका मिला। एक मत देकर लोगों ने अपना निर्णय दिया है। इसी तरह भरत सोलंकी ने कहा कि सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को झटका लगा है। इस बार भाजपा के लिए यह लड़ाई आसान नहीं है। भाजपा का घमंड तो टूटेगा ही, इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत में भी नहीं होगी। इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार होगी। कांदिवली के विशाल सिंह ने बताया की ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने की संभावना पर लोगों का विश्वास है, यह एग्जिट पोल से भी ऊपर है। कई राजनीतिक विश्लेषकों और सर्वेक्षणों के अनुसार, गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के समर्थन का संकेत मिल रहा है। घाटकोपर के अमित जैन ने बताया कि लोगों का विश्वास ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनाने की ओर इसलिए भी झुका है क्योंकि यह गठबंधन विभिन्न पार्टियों और नेताओं को साथ लाकर एक मजबूत विपक्ष का निर्माण कर रहा है। इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य है सरकार की नीतियों और निर्णयों में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना। ठाणे के राहुल रूंगटा ने कहा कि चुनावी परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा की सरकार ‘इंडिया’ गठबंधन की है, लेकिन फिलहाल, जनता के बीच ‘इंडिया’ गठबंधन की बढ़ती स्वीकार्यता और समर्थन को देखते हुए, राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है, जिसका असर वोटिंग और सीटों की जीत पर भी दिखेगा। इसी तरह नई मुंबई के गिरजेश तिवारी का कहना है कि यह एग्जिट पोल फर्जी है। इस बार देश की जनता ने ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए जमकर मतदान किया है। एग्जिट पोल कुछ भी हो, प्रधानमंत्री तो ‘इंडिया’ गठबंधन का ही बनेगा। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महाराष्ट्र समन्वयक पंडित अवधेश शुक्ला का कहना है कि देश की जनता तानाशाही सरकार से परेशान हो गई है। ऐसे में उनके सामने एकमात्र विकल्प है ‘इंडिया’ गठबंधन, जिसे लोगों ने जमकर मतदान किया है। केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री को बिठाया जाएगा। यह देश की जनता ने तय कर लिया है।

एग्जिट पोल में जली ‘मशाल’ महाराष्ट्र में
गद्दारों के होश गुम!
महाराष्ट्र के एग्जिट पोल कुछ अलग ही कहानी कह रहे हैं। यहां पर एग्जिट पोल में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की मशाल जल उठी है, जबकि घाती गुट के होश गुम हो गए हैं। पुणे बेस्ड एजेंसी रुद्रा रिसर्च एंड एनालिसिस के अनुसार, राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन को ४६ फीसदी जबकि एनडीए को ४३ फीसदी वोट मिले हैं। राज्य में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि घाती गुट को सिर्फ ३ सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को १२, भाजपा को ९, राकांपा (शरदचंद्र पवार) को ८ व अजीत पवार की पार्टी को सिर्फ १ सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। टाइम्स नाउ ने राज्य में महाविकास आघाड़ी को २५ और एनडीए को २२ सीटें मिलने का अनुमान दिखाया है। इसी तरह से टीवी ९ भारतवर्ष ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को १४ सीटें, जबकि घाती गुट को सिर्फ ४ सीटें दी हैं। इसी तरह लोकशाही चैनल ने महाविकास आघाड़ी को २६ सीटें जबकि एनडीए को २१ सीटें दी हैं। एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को २० फीसदी जबकि घाती गुट को सिर्फ ११ फीसदी वोट शेयर दिया है।

अन्य समाचार