प्रतिदिन ७ लाख लीटर पानी की जरूरत
सामना संवाददाता / ठाणे
केंद्र सरकार ने हाल ही में ठाणे- बोरीवली ट्विन टनल परियोजना को हरी झंडी दी है, लेकिन इस परियोजना को अमल में लाने के लिए एमएमआरडीए को रोजाना ७ लाख लीटर पानी की आवश्यकता होगी। एमएमआरडीए के मुताबिक, इसकी मांग पिछले सप्ताह मनपा के साथ बैठक में की गई थी। ऐसे में मनपा कैसे ७ लाख लीटर पानी की आपूर्ति करती है, यह देखने योग्य होगा।
बता दें कि एमएमआरडीए अपनी महत्वाकांक्षी ठाणे-बोरीवली ट्विन-टनल सड़क परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है। परिवहन के लिए एक समर्पित पथ के साथ-साथ लगभग ७ लाख लीटर पानी और निर्माण स्थल से निकाली गई १०० ट्रक से अधिक मिट्टी को डंप करने के लिए जगह चाहता है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह एमएमआरडीए और ठाणे मनपा की प्रारंभिक समन्वय बैठक के दौरान यह मांग रखी गई थी। अभी तक मनपा द्वारा इस मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस परियोजना को लेकर मनपा क्या निर्णय लेती है इस पर सभी की नजर टिकी हुई है। पहले से ही शहर पानी की गंभीर कमी से जूझ रहा है और परियोजना के लिए किसी भी तरह के बदलाव से लोगों को और असुविधा होगी। मनपा आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि संयंत्रों से सीवेज पानी को रिसाइकिल कर पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। ‘हम साइटों तक परिवहन के लिए पाइपलाइन बिछाने या टैंकरों को तैनात करने की व्यवहार्यता का विश्लेषण करेंगे।
१२ मिनट में ठाणे से बोरीवली
केंद्र सरकार ने हाल ही में १३ किमी लंबे रोड कनेक्ट के काम को हरी झंडी दिखाई थी, जो ठाणे और बोरीवली के बीच यात्रा के समय को वर्तमान १०० मिनट से घटाकर १२ मिनट करता है।