मुख्यपृष्ठनए समाचारढाई साल के बच्चे ने की किडनी दान! ... महाराष्ट्र में सबसे कम...

ढाई साल के बच्चे ने की किडनी दान! … महाराष्ट्र में सबसे कम उम्र का बना डोनर

– दूसरे बच्चे में हुआ सफल प्रत्यारोपण

सामना संवाददाता / मुंबई
ढाई साल के ब्रेन डेड बच्चे के परिजनों ने उसकी किडनी दान करके एक दूसरे बच्चे को नवजीवन प्रदान किया है। चिकित्सकों के मुताबिक महाराष्ट्र में यह बच्चा सबसे कम उम्र का किडनी डोनर बन गया है।
उल्लेखनीय है कि कोल्हापुर निवासी अनुवांशिक किडनी रोग से पीड़ित तीन वर्षीय आरुष पाटील लंबे समय से स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहा था। शुरुआत में उसे स्टेरॉयड दिए गए, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। कुछ महीनों के भीतर ही उसकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया। उसके माता-पिता पहले ही किडनी की बीमारी के कारण एक बच्चे को खो चुके थे और उसकी जान बचाने की कोशिश में लगे हुए थे। इसी बीच आरुष को इलाज के लिए मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो साल की उम्र में उसे हेमोडायलिसिस दिया गया और आगे की जांच जारी रखी गई। बायोप्सी से स्थाई क्रोनिक रीनल फेल्यूर का पता चला और एक साल तक नियमित आधार पर पेरिटोनियल डायलिसिस दिया गया। लेकिन अकेले डायलिसिस पर्याप्त नहीं था, क्योंकि इसके कई दुष्प्रभाव थे जो उसे कमजोर बना रहे थे। ऐसे में किडनी प्रत्यारोपण ही एकमात्र दीर्घकालिक समाधान था, जो उसकी जान बचा सकता था। डॉ किरण साठे ने सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध दवा, टीकाकरण और उपचार के माध्यम से उसके स्वास्थ्य का प्रबंधन किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह प्रत्यारोपण प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए पर्याप्त स्वस्थ रहें।
हाल ही में मिला ढाई वर्ष का डोनर
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक हाल ही में एक ढाई वर्ष के बच्चे को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद उसके माता-पिता की काउंसलिंग की गई। इसके बाद वे अपने बच्चे का अंग दान करने के लिए सहमत हो गए। ब्लड ग्रुप मैच होने और किडनी अनुकूल होने के कारण आरुष को ट्रांसप्लांट किया गया। तीन सप्ताह की कठोर पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल के बाद उसे १७ अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अन्य समाचार