मुख्यपृष्ठसमाचारभिवंडी में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सप्ताह में दूसरी कार्रवाई में 11...

भिवंडी में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सप्ताह में दूसरी कार्रवाई में 11 धराए

सामना संवाददाता/भिवंडी

भिवंडी में बांग्लादेशी नागरिकों की धड़पकड़ पुलिस ने तेज़ कर दी है। शांतिनगर पुलिस ने बिना वीजा और प्रमाण के अवैध रूप से छुप कर रहने वाले 2 बांग्लादेशी नागरिकों को शहर के भादवड इलाके से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन व नगदी सहित बांग्लादेशी मुद्रा भी जप्त किया है। जबकि पिछले एक सप्ताह में 11 बांग्लादेशी महिलाएं धराई जा चुकी है।

पुलिस के अनुसार शहर के भादवड गांव में रहने वाले पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे के बंगले के सामने स्थित ममता पाटिल की चाल में शांतिनगर पुलिस ने छापामार कर मोमीना निसार अली (28) और माया उर्फ अमिना निसार अली (26) को गिरफ्तार किया गए है। साथ ही इनके पास से 18 हजार 700 रुपए मूल्य का एक मोबाइल फोन, नकद, तथा बांग्लादेशी मुद्रा में एक 10 टका और एक 2 टका का नोट बरामद किया गया है।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया की गिरफ्तार आरोपी भारत के आधिकारिक नागरिक नहीं है और न ही इन के पास भारत में प्रवेश करने के लिए पासपोर्ट और आधिकारिक वीजा या कोई लाइसेंस मौजूद है। आरोपी गुप्त रूप से त्रिपुरा सीमा के माध्यम से बांग्लादेश से भारत के क्षेत्र में प्रवेश कर शांतिनगर पुलिस स्टेशन की सीमा अंतर्गत भादवड इलाके में अवैध रूप से छुप कर रह रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर शांतिनगर पुलिस ने गुन्हा रजि नंबर 152/2025 में विदेशी विषयक अधिनियम, 1946 की धारा 3(1), (2), (3) विदेशी विषयक अधिनियम, 1946 की धारा 14, सहित पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 12 और विदेशी (पुलिस को रिपोर्ट) आदेश, 1971 की धारा 2 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश), सन 1950 के नियम 3 और 6 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच सहा. पोलीस निरीक्षक सुरेश चोपडे कर रहे है ।

अन्य समाचार