उपचुनाव के पहले चौंका रहा नया सर्वे
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम चुनाव २०२४ के बाद अब उप-चुनाव में भी उत्तर प्रदेश (यूपी) के दो लड़के का धमाल देखने को मिल सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव राष्ट्रीय स्तर पर भी कमाल कर रहे हैं। ऐसे हम नहीं कह रहे, बल्कि ताजा सर्वे से संकेत मिले हैं।
यूपी उप-चुनाव से पहले आए सर्वे से यह भी पता चला कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पॉपुलैरिटी का ग्राफ / मीटर लोगों के बीच देश में चढ़ा ही है। यह पूछे जाने पर कि नरेंद्र मोदी के बाद पीएम के लिए आप किसे चुनेंगे? सर्वे में २८.६ फीसदी लोगों ने रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिया। रोचक बात है कि सर्वे में पीएम पद के लिए राहुल गांधी गृह मंत्री अमित शाह-सीएम योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी जैसे बड़े नेताओं से आगे रहे। एमओटीएन सर्वे में राहुल गांधी के बाद २० प्रतिशत लोगों ने पीएम के लिए अमित शाह, १८.८ प्रतिशत ने योगी आदित्यनाथ और १३.२ प्रतिशत ने नितिन गडकरी का नाम लिया। विपक्ष के नेता के रूप में आपकी चॉइस कौन होगा? इस सवाल पर ताजा सर्वे में ३२.३ प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी तो ७.५ प्रतिशत ने अखिलेश यादव का नाम लिया। यही सवाल फरवरी, २०२४ में सर्वे में हुआ तो राहुल गांधी का २१.३ प्रतिशत लोगों ने नाम लिया था, जबकि ४.२ फीसदी ने अखिलेश यादव को पहली पसंद बताया था।