मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र में हीट स्ट्रोक से दो की मौत ...तीन महीनों में सामने...

महाराष्ट्र में हीट स्ट्रोक से दो की मौत …तीन महीनों में सामने आए २८१ केस

घाती नॉट रिचेबल, कृषि मंत्री मुंडे गायब

सामना सावंददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में चांदा से लेकर बांदा तक भीषण गर्मी पड़ रही है। विदर्भ में पारा इस कदर चढ़ा हुआ है कि यह लोगों को न केवल झुलसा रही है, बल्कि हीट स्ट्रोक से एक संदिग्ध समेत दो लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन दो मौतों के साथ ही पिछले तीन महीनों में कुल २८१ लोग लू के शिकार भी हुए हैं। इन घटनाओं को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग लोगों से हीट स्ट्रोक से बचने के लिए दी गई गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह कर रहा है। इन घटनाओं के बाद भी घाती नॉट रिचेबल हैं, जबकि कृषि मंत्री मुंडे गायब बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र समेत पूरे देश में सूरज आग उगल रहा है। लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। कई राज्यों में लू लोगों की जान भी ले रही है। इससे अब महाराष्ट्र भी अछूता नहीं रहा है। कल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि प्रदेश में बुलढाना जिले में एक मौत हुई थी। हालांकि, मरीज कई बीमारियों से जूझ रहा था। दूसरी तरफ उसकी मौत के कई दिनों बाद शव बरामद हुआ था। ऐसे में शव बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति के मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। दूसरा मौत का मामला भंडारा जिले में सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले के भास्कर तरे २८ मई को खेत में भैंस को चरा रहे थे, उस समय उनकी मौत हो गई थी। हालांकि उनकी मौत को लेकर कल आए डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट में लू से मौत होने की पुष्टि हुई है। बता दें कि मार्च से लेकर ३० मई तक हीट स्ट्रोक के कुल २८१ मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

यहां सर्वाधिक मामले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा २९ मामले नासिक में दर्ज किया गया है। इसके बाद कोल्हापुर में २८, बुलढाना में २३, धुले में २०, सोलापुर में १९, नागपुर, नांदेड़ में क्रमश: १७-१७, परभणी में १२, सिंधुदुर्ग-धाराशिव में १०-१०, जबकि अन्य जिलों में एक से आठ के बीच में हीट स्ट्रोक के मामले सामने आए हैं।

अन्य समाचार