मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलिस मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर घायल...पुलिस गिरफ्तार कर इलाज के लिए  भेजा

पुलिस मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर घायल…पुलिस गिरफ्तार कर इलाज के लिए  भेजा

मोतीलाल चौधरी / पडरौना

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की तो अपने को घिरा देख संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों संदिग्धों को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दोनों हिस्ट्रीशीटर गोंडा जिले के निवासी हैं और साइबर संगठित गिरोह के हिस्ट्रीशीटर हैं। घायल हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इनके पास से पुलिस ने इटली की बनी पिस्टल, 45 हजार रुपए नकदी, 42 फर्जी एटीएम व अपराध में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है। शनिवार की आधी रात कोतवाली पडरौना के इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ल को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक से कोतवाली क्षेत्र के परसौनी के समीप सुखपुरा गांव के टोला लौंगपुरा के पास गंडक नहर की पुल पर हैं।
इनकी गतिविधियां पूरी तरह से संदिग्ध हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ल, साइबर थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार पंत व स्वॉट टीम के प्रभारी आलोक यादव टीम के साथ सूचना वाले स्थान की तरफ निकल गए। वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो अपने को पुलिस से घिरा देख संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों संदिग्धों को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गिरफ्तार दोनों संदिग्धों की पहचान रतन कुमार कुंडू निवासी तेलियानी रोड थाना इटिया थोक जिला गोंडा व कुलदीप कुमार शुक्ल निवासी बेनदुली थाना इटिया थोक जिला गोंडा के रुप में हुई। पुलिस ने दोनों के पास से इटली की बनी पिस्टल, कारतूस, फायर कारतूस, एक तमंचा, 45 हजार रुपए नकद, 42 फर्जी एटीएम कार्ड व अपराध में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ल, साइबर थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार पंत व स्वॉट टीम के प्रभारी आलोक यादव के अलावा सर्विलांस सेल के प्रभारी एसआई शरद भारतीय, सिधुआ चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र कुमार राय, मिश्रौली चौकी इंचार्ज विवेक कुमार पांडेय, एसआई रविकान्त कुमार, स्वॉट टीम के हेड कांस्टेबल सनातन सिंह, संतोष सिंह, चन्द्रशेखर यादव, राहुल सिंह, अभिषेक यादव, कांस्टेबल शिवानन्द सिंह शामिल थे।

अन्य समाचार