मुख्यपृष्ठअपराधब्राउन शुगर व गांजा के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

ब्राउन शुगर व गांजा के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह / वसई

एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पेल्हार पुलिस व क्राइम ब्रांच यूनिट ३ विरार द्वारा ब्राउन शुगर व गांजा मामले में कार्रवाई कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। बता दें कि पिछले कई दिनों से एमबीवीवी पुलिस गांजा व ड्रग्स मामले में कार्रवाई करके आरोपियों पर मामला दर्ज कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा-पूर्व के तुलिंज व नवजीवन रोड से गांजा व ब्राउन शुगर को लेकर तुलिंज पुलिस व क्राइम ब्रांच यूनिट ३ विरार द्वारा कार्रवाई की गई है, जिसमें तुलिंज पुलिस ने महिला आरोपी के पास से २२,००० रुपए कीमत का २.२० ग्राम वजन (ब्राउन शुगर) व १३,५०० रुपए का ९०० ग्राम वजन (गांजा) जप्त किया है। क्राइम ब्रांच यूनिट ३ विरार ने आरोपी (शहाबुद्दीन अब्दुलगफुर शेख) के पास से २०,००० रुपए का ५७० ग्राम वजन (गांजा) जप्त किया है। दोनों पकड़े गए इन आरोपियों के ऊपर पेल्हार व तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

अन्य समाचार

पहला कदम