मुख्यपृष्ठनए समाचारओवरटेक के दौरान सड़क दुर्घटना में दो की मौत

ओवरटेक के दौरान सड़क दुर्घटना में दो की मौत

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर के तमकुहीराज हाईवे पर ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकराने के बाद किनारे पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि इसमें सवार चालक और खलासी की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार की आधी रात ओवरटेक करने के दौरान एनएच-28 पर हादसा हुआ। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, तमकुहीराज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात हाईवे पर कौवापट्टी-माधोपुर बुजुर्ग पेट्रोल पंप के पास गोरखपुर से पशु आहार लेकर बिहार जा रहा ट्रक ओवरटेक के दौरान पीछे से ट्रक से टकरा गया। बचाव के लिए चालक ने बाईं तरफ मोड़ा तो हाईवे किनारे खड़े गेहूं लदे ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
पशु अहार लदे वाहन में सवार ट्रक मालिक कसया निवासी विनोद गुप्ता (50), चालक पटहेरवा थाना क्षेत्र के गगलवा निवासी अजय यादव (35) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि इसी ट्रक में सवार खलासी पटहेरवा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी नागेंद्र यादव (35) घटना के बाद लापता हो गया। घायलों को पुलिस ने तमकुहीराज सीएचसी पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रविंद्रनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अजय (35) की रात में ही मौत हो गई। जब बृहस्पतिवार को सुबह पुलिस हाईवे से ट्रक को क्रेन की मदद से हटवा रही थी तो पशु अहार के बोरे के नीचे नागेंद्र यादव नमक व्यक्ति का शव मिला।
दोनों ट्रक पर चालक-खालासी का काम करते थे। हादसे के दौरान ट्रक मालिक विनोद ट्रक चला रहे थे। उनका एक पैर कट गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ जितेंद्र कालरा ने बताया कि ओवरटेक के दौरान हादसा हुआ। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अन्य समाचार