सामना संवाददाता / जम्मू
राजौरी जिले के बुद्धल थाना क्षेत्र के केवल मोड़ पर एक मिनीबस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि राजौरी जिले के बुद्धल कंडी रोड पर एक मिनीबस पलट गई, जिसमें आठ यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान केवल निवासी, शकील अहमद पुत्र मोहम्मद बशीर और कंडी निवासी, बदर हुसैन पुत्र खान मोहम्मद के रूप में हुई है। प्रखंड चिकित्सा अधिकारी कंडी डॉ. इकबाल मलिक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंड़ी में आठ घायलों को भर्ती कराया गया था लेकिन उनमें से दो ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायल हुए छह लोगों में से दो को बेहतर उपचार के लिए जीएमसी संबद्ध अस्पताल राजौरी रेफर किया गया है।