मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार बहराइच से दिन के दिन जुड़ते ही जा रहे हैं। पहले जहां इस मामले में यहां के दो युवकों का नाम सामने आया था। वहीं अब पुलिस ने दो अन्य युवकों को भी यहां से उठाया है। मुंबई पुलिस व यूपी एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गंडारा गांव से बाबा हत्याकांड के आरोपी धर्मराज के छोटे भाई अनुराग और गांव के दूसरे युवक हरीश को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है और अपने साथ लेकर गई है। इसके अलावा यह भी पता चला है कि यहां के दो से तीन ऐसे लोग हैं जिनके खातों में कुछ दिन पहले 50-50 हजार रुपए मुंबई से किसी व्यक्ति के द्वारा ट्रांसफर किए गए थे। वहीं, इस मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम की सोशल मीडिया प्रोफाइल पुलिस ने चेक की है जिसमें उसके द्वारा खुद को गैंगस्टर बताते हुए पोस्ट करने की बात सामने आई है। पुलिस इस मामले में अन्य कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
सूत्र बताते हैं कि यहां पर करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है। मुंबई पुलिस के साथ, यूपीएसटीएफ भी इस मामले को लेकर सक्रिय है और लगातार बहराइच में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मामले में आने वाले समय में बहराइच से कई लोगों के नाम के सामने आ सकते हैं और उन पर कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, यहां पर आधिकारिक तौर पर इस मामले को लेकर कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी जा रही है। कैसरगंज पुलिस की मानें तो इसके कुछ दिन पहले अनुराग स्थानीय स्तर पर हुए छेड़छाड़ के एक मामले में जेल में जा चुका है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी धर्मराज व शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा के स्थानीय स्तर के करीब एक दर्जन से अधिक दोस्तों से भी पुलिस ने पूछताछ की है लेकिन कई ऐसे युवक हैं जो अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं। उनको भी पुलिस पूछताछ के लिए बुला रही है। मुंबई पुलिस यह जानने में लगे हैं कि भारत-नेपाल सीमा से सटे जिले का गांव लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में कैसे आया।यहां के युवकों से पूछताछ कर धर्मराज और शिवा की कार्यशैली व इनकी सोच क्या थी और किस तरह के लोगों से संपर्क में थे। अपने दोस्तों से कैसी बातें करते थे या सब जानकारी करना ही मुख्य उद्देश्य है। वहीं, कई युवक शक के दायरे में है जिनको भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।