सामना संवाददाता / मुंबई
पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर नकल करने की कोशिश करनेवालों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य को नोटिस देकर रिहा कर दिया है। दरअसल, गोरगांव स्थित उन्नत महानगर पालिका केंद्र में युवराज जारवाल नामक परीक्षार्थी इलेक्ट्रिक ईयरबर्ड के जरिए अज्ञात व्यक्ति के संपर्क में रहकर पेपर हल कर रहा था। वह दाहिने हाथ की कोहनी तक सन ग्लव्स और सिम कार्ड, चार्जिंग सॉकेट, माइक्रो माइक के साथ आयताकार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर बैठा था। इसी तरह का प्रयास भांडुप और मेघवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित केंद्रों में नकल करने के लिए किया गया।
ब्लूटूथ लगाकर हल कर रहा था प्रश्न-पत्र
इस मामले में कस्तूरबा मार्ग पुलिस ठाणे के जेबी खोट हाई स्कूल सेंटर में रवींद्र काले नाम का अभ्यर्थी पेन में सिम कार्ड और कान में ब्लूटूथ लगाकर पेपर हल कर रहा था। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है। बता दें कि परीक्षा में नकल के मामले लगातार दर्ज होते रहे हैं। कर्नाटक में सब-इंस्पेक्टर भर्ती की धोखाधड़ी मामले की चल रही जांच में अब तक १०० लोगों को गिरफ्तार किया जा चुके हैं। इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट पेश करने को कहा था। पुलिस कर रही है मददगारों की तलाश
नकल करनेवाले इन छात्रों के खिलाफ कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन, गोरेगांव पुलिस स्टेशन, मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन और भांडुप पुलिस स्टेशन में मुंबई पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपी रवींद्र काले, नितेश आरेकर, अशोक ढोले को पुलिस ने ४१ए का नोटिस देकर रिहा कर दिया है। वहीं, युवराज जारवाल, बबलू मेधरवाल इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस आरोपी के साथियों की भी तलाश कर रही है।