मुख्यपृष्ठअपराध27 लाख रुपए के एम.डी. ड्रग्स के साथ दो लोग गिरफ्तार

27 लाख रुपए के एम.डी. ड्रग्स के साथ दो लोग गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह / वसई

पिछले कई दिनों से मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा वसई-नालासोपारा क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ पकडा़ है, जिसमें ज्यादातर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले विदेशी नागरिक हैं। इसी क्रम में तुलिंज और आचोले पुलिस ने दो लोगों के पास से लाखों रुपए के एम.डी.ड्रग्स बरामद किया है, जिसमें एक आरोपी नाइजीरियन है तो दूसरा उत्तर प्रदेश का है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आचोले पुलिस ने अलकापुरी से नालासोपारा स्टेशन रोड, आर.के.कॉलेज गेट के पास से एक नाइजीरियन आरोपी को पकड़ा, जिसके पास से पुलिस ने 62 ग्राम वजन एम.डी. ड्रग्स बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्रग्स की बिक्री करने के लिए लाया था, जिसकी कुल 6,78,960 रुपए आकी गई है। पुलिस ने आरोपी नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आचोले पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। दूसरा मामला- तुलिंज पुलिस ने 12 अप्रैल को प्रगति नगर, नालासोपारा-पूर्व क्षेत्र से 18 वर्षीय युवक के पास से 205 ग्राम वजन एम.डी.ड्रग्स बरामद किया गया, जिसकी कीमत 20,55,000 रुपए आकी गई है।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके ऊपर तुलिंज पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

अन्य समाचार