मुख्यपृष्ठनए समाचारपिता की लाश पर भिड़ गए दो बेटे ... शव के २...

पिता की लाश पर भिड़ गए दो बेटे … शव के २ टुकड़े करने पर अड़े!

सामना संवाददाता / टीकमगढ़
अभी तक आपने माता-पिता का लाड-प्यार बांटते और संपत्ति बांटते तो सुना है, लेकिन जब बुजुर्ग पिता की मौत हो जाए तो पिता के शव को ही आधा-आधा करने को लेकर बात आए तो आप इसको क्या कहेंगे? मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के जतारा थाना अंतर्गत ग्राम ताल लिधौरा में ही एक ऐसा पेंचीदा मामला आया है, जिसमें पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया, जिसमें बड़े भाई का कहना था कि पिता के शव को आधा-आधा करेंगे। लेकिन छोटे लड़के का कहना था कि आप चाहे पिता का अंतिम संस्कार कर लो, लेकिन हम पिता के शरीर को आधा-आधा नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि ताल लिधौरा के ८५ वर्षीय बुजुर्ग ध्यानी घोषी की मृत्यु रविवार रात के दो बजे हो गई थी, जिसकी जानकारी उसके बड़े लड़के को लगी और उसने दरवाजे पर आकर ही उपद्रव शुरू कर दिया। वह अपने साथ में डीजे लेकर आया और कहा कि हम पिता का अंतिम संस्कार डीजे के साथ करेंगे। छोटे लड़के ने कहा कि आप बड़े भाई हैं, आप कर सकते हैं, लेकिन छोटे भाई की इतनी बात सुनकर के बड़ा भाई आगबबूला हो गया और कहने लगा कि यह अंतिम संस्कार केवल मैं अकेले नहीं करूंगा तुझको भी करना पड़ेगा। जिसको हम दोनों भाई आधा-आधा करेंगे, तब छोटे भाई दामोदर घोष ने कहा कि पिताजी मेरे पास जरूर रहते हैं, मैंने उनकी सेवा की। लेकिन आप अंतिम संस्कार कर लो। मैं आपके साथ रहूंगा, तब उसने दरवाजे पर गाली-गलौज की और कहा कि हमारे पिता की लाश को अपने घर से बाहर निकालो और उसने अंदर जाकर लाश को बाहर सड़क पर रख दिया, जो कि दोपहर एक बजे तक मृतक का शव धूप में ही रखा रहा और उसके परिजन विलाप करते रहे और दूर आए रिश्तेदारों के साथ भी बड़े भाई किसन घोष ने अभद्रता का व्यवहार कर गाली-गलौज की। इसकी सूचना जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी और जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम को दी गई। जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को रवाना किया। पुलिस की खबर लगते ही बड़ा भाई किशन घोष छोटे भाई के घर से भाग गया और पुलिस की समझाइश और रिश्तेदारों की समझाइश के बाद छोटे भाई ने अपने पिता का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी दोपहर दो बजे किया।

अन्य समाचार