मुख्यपृष्ठनए समाचारसोपोर में रात भर चली मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर...चुनाव में खलल...

सोपोर में रात भर चली मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर…चुनाव में खलल डालने के इरादे से आए हुए थे

सुरेश एस डुग्गर / जम्मू

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में रात भर चली मुठभेड़ में जो दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं, वे चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने के इरादे आए हुए थे। यह जानकारी उनके कब्जे से मिले दस्तावेजों से प्राप्त हुई है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के चेक मोहल्ला नौपोरा में आगामी ऑप्रेशन में आज सुबह दो आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दो शव जमीन पर पड़े हैं और उन्हें अभी तक निकाला नहीं जा सका है, क्योंकि ऑप्रेशन अभी भी जारी है। ऑप्रेशन के दौरान दो जवानों और एक नागरिक को गोली लग गई। तत्काल चिकित्सा उपचार मिलने के बाद घायलों की हालत में सुधार हो रहा है।
अधिकारियों ने इससे पहले गुरुवार को कहा था कि सेना की 22 आरआर, केरिपुब और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद सोपोर के नौपोरा गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बीच ऑप्रेशन जारी है और सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाली सड़कों को सील कर दिया है। इस बीच सोपोर तहसील के शैक्षणिक संस्थानों को आज शुक्रवार को बंद रखा गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीसी) सोपोर ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी में लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े एक आतंकी मददगार को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन व 20 कारतूस मिले हैं।
बारामुला पुलिस और सेना की 8वीं राष्ट्रीय राइफल्स ने एक सूचना के आधार पर उड़ी के कमलकूट मंडयान क्षेत्र में संयुक्त गश्त की गई। इस दौरान एक पैदल जा रहे व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध नजर आई। सुरक्षाबलों को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसकी पहचान फारूक अहमद खोकर पुत्र सलामदीन खोकर निवासी कालसी कमलकूट के रूप में हुई है। उससे बरामद हथियारों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

अन्य समाचार