एमपी के इंदौर में चल रहे भिखारी मुक्त अभियान के तहत महिला बाल विभाग की टीम की तरफ से की गई कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को दो नए वीआईपी भिखारी पकड़े गए हैं।
विभाग ने बताया कि एक मस्जिद के पास महिला भिखारी से अलग-अलग पर्स में ४५,००० रुपए मिले तो वहीं एक पुरुष भिखारी के पास से २०,००० रुपए मिले, जो ट्रेन से रिजर्व टिकट पर आंध्र प्रदेश से इंदौर आया था। अधिकारियों ने बताया कि यह महिला नियमित रूप से मस्जिद के पास भिक्षावृत्ति करती थी और बड़ी रकम जमा कर चुकी थी। उसी दिन एक पुरुष भिखारी को भी पकड़ा गया, जिसके पास से २० हजार रुपए मिले। जांच के दौरान पता चला कि वह व्यक्ति आंध्र प्रदेश के कुरनूल से ट्रेन में स्लीपर क्लास का रिजर्वेशन कर इंदौर पहुंचा था। उसके पास रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म और आने-जाने के टिकट भी पाए गए हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है, जब इंदौर में मालदार भिखारी मिले हैं। इससे पहले राजवाड़ा क्षेत्र में एक महिला भिखारी के पास से ७५ हजार रुपए और एक पुरुष भिखारी के पास से २९ हजार रुपए बरामद हुए थे।