मुख्यपृष्ठखेलटेंशन फ्री हुए टायसन

टेंशन फ्री हुए टायसन

न जाने कितनों की हड्डी-पसली ठिकाने लगाने वाले पूर्व हैवीवेट मुक्केबाज माइक टायसन पर रेप का आरोप लगा था। एक महिला द्वारा यह आरोप लगाने के बाद अदालत में मुकदमा चला और काफी लंबा चला। इससे टायसन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। टायसन पर १९९१ में रेप व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने अब अपना केस वापस ले लिया है। तीन दशक से ज्यादा समय तक यह मुकदमा चला। टायसन के वकील डैनियल रुबिन ने गत ७ मार्च को न्यायाधीश मिशेल जे कैट्ज को लिखे एक पत्र में पुष्टि की है कि महिला ने अपनी स्वेच्छा से केस वापस लिया है और इसे बंद कर रही है। जाहिर सी बात है कि टायसन अब टेंशन फ्री महसूस कर रहे होंगे।

अन्य समाचार