अजय भट्टाचार्य
सरकार बहादुर गद्दीनशीनी के नौ साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान में पूरी पार्टी को झोंक चुके हैं। गोदी मीडिया गंधर्वगान कर रहा है। ऐसे में स्वाभाविक है कि सरकार से सवाल मतलब देश से सवाल कर किसी को भी देशद्रोही का तमगा टिका दिया जाएगा। नौ का अंक पूर्णांक कहा जाता है मगर सरकार बहादुर के मुद्दे पर यह पूर्णांक हर दृष्टि से न्यूनांक नजर आता है। आप नौ साल में सरकार बहादुर के श्रीमुख से निकले जुमले याद करें और उन नौ शहरों के नाम ढूंढें जो स्मार्ट सिटी बन गए हैं। अगर आप शहर से परहेज करते हैं तो उन नौ आदर्श गांव ही पता कर लीजिए, जिन्हें बनाने के लिए सांसदों द्वारा गोद लिया गया था। चलिए जाने दीजिए ऐसे नौ जिले ही पता कर लें जहां हर घर में महामानव द्वारा इज्जतघर की उपाधि प्राप्त करनेवाले शौचालय हैं? जब बात जिले की निकली है तो ऐसे नौ जिलों के नाम पता कर लीजिए जहां नए अस्पताल चल रहे हैं?
इसके अलावा १०० किमी सड़क का निर्माण वाले नौ राज्यों और उन नौ बैंक शाखाओं की भी जानकारी पता करें जहां सभी जन धन खाते चालू हैं? साथ ही भारत में निवेश करनेवाले नौ देश भी पता कर लीजिए और वे नौ सेक्टर भी जहां एक लाख नौकरियां दी गई हों? उनके नौ दरबारी मंत्रियों के नाम खोजिए जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हों। साथ ही पहले से ज्यादा स्वच्छ नौ शहरों (यदि हों) की यात्रा भी कर लीजिए। ऐसे नौ राज्य पता कीजिए जहां किसान आत्महत्या करते थे और अब नहीं करते? नौ किमी का क्षेत्र ही खोज निकालें जहां गंगा निर्मल हुई हो। उनकी पार्टी के ऐसे नौ नेताओं के नाम खोजिए जिनके घरों पर ईडी, सीबीआई, आईटी ने छापा मारकर काला धन जब्त किया हो या उनकी पार्टी के ऐसे नौ बलात्कारियों के नाम ही खोज निकालें, जिन्हें जेल भेजा गया हो…! गांवों का पूर्ण विद्युतीकरण कर चुके नौ राज्य और ऐसे नौ जिलों के नाम पता कीजिए, जिनमें नई सिंचाई योजनाओं का निर्माण शुरू हो गया है, पूरा होना तो दूर की बात है। आप चाहें तो अपनी संतुष्टि के लिए सौ डॉक्टरों की नियुक्ति वाले नौ अस्पताल और भ्रष्टाचार मुक्त नौ विभाग भी ढूंढ सकते हैं। उनकी पार्टी के ऐसे नौ सांसदों या विधायकों जिन पर कोई दाग नहीं है, के नाम पता करने में भी बुराई नही है। बेटी बचाओ अभियान के तहत ऐसे नौ शहरों के नाम पता कीजिए जहां महिलाएं सुरक्षित हैं। इन नौ सालों में कौन से ऐसे नौ महीने हैं, जिनमें एक भी बलात्कार नहीं हुआ? ऐसे नौ राज्य जहां इन नौ सालों में अल्पसंख्यकों का दमन न हुआ हो या उन नौ महिलाओं के नाम बताएं, जिन्हें मुफ्त में रसोई गैस दी गई हो और ऐसा कोई अनाज, तेल, साबुन, मसाला ही पता कर लें जिनके दाम इन नौ सालों में न बढ़े हों। सरकारी दावों पर भरोसा करते हुए ऐसे नौ राज्य भी तलाश करें जहां नई हवाई पट्टियों का निर्माण किया गया है। मणिपुर को ध्यान में रखते हुए ऐसे नौ महीने भी खोजिए जब सीमा पर गोली न चली हो। उनकी पार्टी का कोई एक प्रवक्ता ऐसा हो जो झूठी अफवाह न पैâलाता हो। नौ साल में संसद के ऐसे नौ सत्र ही पता कर लें जिनमें जनहित के काम हुए हों और कोई नौ केंद्रीय मंत्री ऐसे हों जो अपने मंत्रालयों के पैâसले खुद लेते हों। देश के नौ राज्यों के नाम पता करें जहां विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री न गए हों? ऐसे नौ दिनों को याद करें जब प्रधानजी ने नौ बार से कम कपड़े नहीं बदले। सरकार बहादुर के कोई नौ भाषण ही पता कीजिए, जिनमें १० से कम झूठ बोले गए हों। उनके ऐसे नौ विदेश दौरों के नाम सार्वजनिक किए जाएं, जिनमें देश ने एक करोड़ से कम खर्च किया हो? लगातार ऐसे नौ महीने ही खोज निकालें जिस दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े! उनके घोषणापत्र में नौ साल पहले किए गए वादों में से कोई वादे ही याद करें जो पूरे किए गए हों। ऐसे नौ राज्यों के नाम भी पता करें जहां उनकी पार्टी ने वंशवादी शासन के आधार पर सांसदों और विधायकों को टिकट नहीं दिया और ऐसे नौ राज्य जहां उनकी पार्टी ने करोड़ों रुपए देकर विधायक नहीं खरीदे। प्रधानसेवक के कोई नौ भाषण खोजिए, जिनमें आपने चीन को चुनौती दी हो और ऐसे नौ राज्य जहां नए बांध बनाए गए हैं। और आखिरी में ऐसे नौ राज्यों के नाम भी पता कीजिए जहां प्रधानजी ने चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगे हों।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)