सामना संवाददाता / मुंबई
चंडीगढ़ में महापौर भी अपनी पार्टी का बनाने के लिए साजिश रचनेवाली भाजपा को सुप्रीम कोर्ट ने अच्छी फटकार लगाई थी। इसके बावजूद अब भाजपा हिमाचल प्रदेश में सरकार गिराने के लिए साजिश रच रही है। महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद ‘लापरवाह पंच’ नार्वेकर अब भाजपा के चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। उधर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विरोध में निर्णय देनेवाले न्यायमूर्ति ने इस्तीफा देकर भाजपा के चिह्न पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। अगर इसी प्रकार तुम न्यायालय प्रणाली को भ्रष्ट करोगे तो एक दिन यही जनता न्यायालय का रूप धारण कर लेगी, ऐसी कठोर चेतावनी उद्धव ठाकरे ने कल दी।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल जनसंवाद अभियान के तहत उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र की शाखाओं का दौरा किया और शिवसैनिकों व आम लोगों से बातचीत की।
‘देश में शुरू तानाशाही को दफनाने के लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। क्या तुम जाग रहे हो?’ यह सवाल उन्होंने जोगेश्वरी में पूछा। इस दौरान ‘उद्धव ठाकरे आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे लगाकर मौजूद शिवसैनिकों और जनता ने अपना दृढ़ निश्चय व्यक्त किया कि वे गद्दारों को गाड़ देंगे। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने घातियों के विश्वासघात और भाजपा की गंदी राजनीति की अच्छी खबर ली। उन्होंने यह भी मांग की कि उन न्यायाधीशों द्वारा लिए गए फैसलों की जांच होनी चाहिए जिन्होंने कुर्सी पर रहते हुए तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ फैसला सुनाया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि आप न्याय व्यवस्था को भ्रष्ट करके अपने सड़े हुए विचारों की काली बिल्लियों को कुर्सी पर बिठाने जा रहे हैं, तो जनता न्यायालय का रूप ले लेगी। घातियों और भाजपा को लगता है कि अगर वे शिवसेना के कुछ गद्दारों को तोड़ेंगे तो शिवसैनिक उनके पास आ जाएंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि जितना तोड़ना है तोड़ लो, लेकिन वफादार शिवसैनिक नहीं टूटेंगे। एडवोकेट अनिल परब के बाद अब सत्ताधारी वायकर के भी पीछे लगे हैं। लेकिन उन्होंने वफादार शिवसैनिकों में कभी फूट नहीं पड़ने का विश्वास जताते हुए भाजपा-घातियों को चेतावनी भी दी कि महाराष्ट्र के लिए तुम्हारे मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में वे यवतमाल, वाशिम में जनसंचार करेंगे। उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का मतलब फिलहाल ‘भाड़ोत्री जनता पक्ष, हो गया’ है क्योंकि भाजपा के पास कोई नेता नहीं बचा है। भाजपा की स्थिति और खराब हो गई है। उन्हें बाहर से उम्मीदवार लाने पड़ रहे हैं। भाजपा ने चार दिन पहले १९५ लोगों की सूची जारी की थी। इसमें कृपाशंकर सिंह का नाम भी शामिल है, जिन पर मोदी, शाह और अन्य के खिलाफ बेहिसाब संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया था।
अमोल कीर्तिकर की उम्मीदवारी घोषित
शिवसेना के उपनेता अमोल कीर्तिकर को उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना उम्मीदवार शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने घोषित किया।