महाराष्ट्र का करेंगे तूफानी दौरा
सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में समान नागरिक कानून लाने पर विचार कर रही है। इसे लेकर देशभर के राजनीतिक दलों में विचार मंथन शुरू है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी इस संदर्भ में समीक्षा लेने के लिए पक्ष के नेताओं और जनप्रतिनिधियों की कल बैठक बुलाई थी। इस बैठक में समान नागरिक कानून पर विस्तार से चर्चा की गई।
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना नेता, सांसद व विधायकों की कल ‘मातोश्री’ निवासस्थान पर अहम बैठक बुलाई थी। इस बैठक का मार्गदर्शन करते हुए उद्धव ठाकरे ने समान नागरिक कानून पर अपने विचार रखे। ‘इस कानून का मसौदा तैयार करने का काम चल रहा है और इसके सामने आने के बाद हमें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए’, इस बात पर बैठक में सहमति बनी।
बैठक में राज्य की राजनीति और राष्ट्रवादी कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई। इस घटनाक्रम का राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में वास्तव में असर हो सकता है या नहीं, इसकी भी समीक्षा की गई। बैठक में आगामी चुनाव लड़ने और उसकी रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई। मौजूदा राजनीतिक हालात की पृष्ठभूमि पर पक्ष को अधिक मजबूत करने के लिए उद्धव ठाकरे पूरे महाराष्ट्र का धमाकेदार दौरा करनेवाले हैं। इस बैठक में इसकी योजना पर भी चर्चा हुई। उद्धव ठाकरे इस दौरे में राज्य के कोने-कोने तक पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान वह स्थानीय अधिकारियों और शिवसैनिकों से भी संवाद साधेंगे।
चुनाव की तैयारी में जुटें
इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने निर्देश दिया कि सभी नेता व जनप्रतिनिधि लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बाद महाविकास आघाड़ी के भविष्य पर सवाल उठाया जा रहा है। लेकिन इस बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी कि महाविकास आघाड़ी टिकी ही रहनी चाहिए।