सामना संवाददाता / नई दिल्ली
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे आज से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। वे ६, ७ और ८ अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे। उनके साथ शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे और सौ. रश्मि ठाकरे भी रहेंगी। इस तरह की जानकारी शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने दी। वे दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
लोकसभा चुनाव में शिवसेना को मिली सफलता के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे में कई मुलाकातें होंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत दिल्ली में मौजूद महाराष्ट्र के कई नेताओं से ये मुलाकातें होंगी। इसके अलावा संसद सत्र चलने के कारण ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख नेता भी उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे और शरद पवार की भी मुलाकात होगी। इस तरह की जानकारी संजय राऊत ने दी।
दिल्ली आएंगे रमेश चेन्निथला
संजय राऊत ने कहा कि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला भी दिल्ली आएंगे और उनके साथ भी चर्चा होगी। इसके साथ ही ६ अगस्त की शाम उद्धव ठाकरे दिल्ली में मराठी मीडिया से, जबकि सात अगस्त को राष्ट्रीय मीडिया से संवाद साधेंगे।