सरकार की कुर्सी डगमगा रही है, गद्दार सरकार कभी भी गिरेगी
सामना संवाददाता / महाड
महाविकास आघाड़ी सरकार के दौर में महाराष्ट्र में आने को तैयार वेदांत फॉक्सकॉन, बल्क ड्रग पार्क और एयरबस जैसी अच्छी परियोजनाएं गुजरात में उड़ा ले गए और अब विनाशकारी रिफाइनरी परियोजना दमनशाही करके कोकण के माथे पर मढ़ने की साजिश मिंधे सरकार ने रची है, ऐसा सनसनीखेज प्रहार शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल किया। परियोजनाएं लानी होंगी तो अच्छी परियोजनाएं यहां और विवादित परियोजना गुजरात ले जाओ, ऐसी चुनौती भी उन्होंने सरकार को दी।
उद्धव ठाकरे ने कल रिफाइनरी के विरोध में बारसू वासियों से संवाद साधकर समस्या को समझा। बारसू परियोजना की जगह हमने सुझाई होगी लेकिन ऐसा उस समय हमें इस जगह के बारे में आज के गद्दारों द्वारा गुमराह करनेवाली जानकारी दिए जाने के कारण हुआ, ऐसा खुलासा उद्धव ठाकरे ने किया। जगह का सुझाव दिया फिर भी लोगों का सिर फोड़कर इस परियोजना को साकार करो, ऐसा हमने नहीं कहा था यह उन्होंने स्पष्ट किया। पूरे महाराष्ट्र का पुलिस बल बारसू में लाकर दहशत निर्माण की जा रही है, परंतु ऐसे में दमनशाही करोगे तो पूरा महाराष्ट्र एकजुट होकर खड़ा हो जाएगा, ऐसी चेतावनी भी उन्होंने इस मौके पर दी। इस दौरान विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, विधायक एड. अनिल परब, विधायक भास्कर जाधव, सांसद विनायक राऊत, सचिव मिलिंद नार्वेकर, विधायक रवींद्र वायकर, राजन सालवी, वैभव नाईक, युवासेना सचिव वरुण सरदेसाई, लोकसभा समन्वयक प्रदीप बोरकर, संपर्कप्रमुख सुधीर मोरे, जिलाप्रमुख विलास चालके, संजय पुनस्कर, वेदा फड़के उपस्थित थे।
बारसू क्षेत्र में नक्काशियों की ऐतिहासिक विरासत है। इन नक्काशियों को यूनेस्को ने भी संज्ञान में लिया है। इन नक्काशियों को नष्ट करना है क्या? ऐसा सवाल उद्धव ठाकरे ने उठाया। इस दौरान उन्होंने नक्काशियों का मुआयना भी किया।
हर लाठी का हिसाब
कोरोना काल में पुलिस ने अच्छे काम किए, परंतु आज माई-बाप लोगों पर लाठी चला रहे हैं। उन्हें तड़ीपार कर रहे हैं। कल यह सरकार चली जाएगी तब लोग अपना हिसाब लेंगे। मेरे मुख्यमंत्री रहने के दौरान मैंने सबसे सम्मानपूर्वक बर्ताव किया, परंतु यदि मेरी मां-बहनों के साथ कोई ऐसा बर्ताव करता होगा तो समय आने पर हर लाठी का हिसाब लिया जाएगा, ऐसी कड़ी चेतावनी उद्धव ठाकरे ने दी।
तानाशाही करोगे तो महाराष्ट्र जला देंगे
तानाशाही जोर-जबरदस्ती और लोगों का सिर फोड़कर कोकण को खाक में मिलानेवाली परियोजना थोपते होगे तो महाराष्ट्र जला देंगे, ऐसी चेतावनी भी उन्होंने सरकार को दी। हम निष्ठावान हैं इसलिए यहां प्रत्यक्ष आकर रिफाइनरी के विरोधियों से बात कर सके। तुम में हिम्मत होगी तो पुलिस का घेरा हटाकर स्थानीय लोगों से संवाद साधकर दिखाओ, ऐसी चुनौती भी उन्होंने सरकार को दी।
लोगों का सामना करो
मैं यहां सुपारी लेकर नहीं आया हूं, परंतु कुछ दलाल अभी यहां भटक रहे हैं क्योंकि उन्होंने पैसा पाने के लिए जमीनों का सौदा किया है। परियोजना रद्द हुई तो लिए हुए पैसे वापस लौटाने पड़ेंगे, ऐसा डर दलालों को है। परियोजना अच्छी होगी तो लोगों के समक्ष प्रेजेंटेशन क्यों नहीं देते हो, ऐसा सवाल भी उन्होंने किया। स्थानीय लोगों का विरोध होगा तो शिवसेना आपके पीछे दृढ़तापूर्वक खड़ी रहेगी, ऐसा आश्वासन भी उन्होंने दिया। इस मौके पर ‘उद्धव ठाकरे आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’, ‘एक ही जिद, रिफाइनरी रद्द’ ऐसे नारे लगाए गए।