सामना संवाददाता / मुंबई
बारसू स्थित प्रस्तावित रिफाइनरी के विरोध में भड़के आंदोलन के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे आज, शनिवार को कोकण में जा रहे हैं। बारसू के रण मैदान पर जाकर उद्धव ठाकरे परियोजना प्रभावितों से मुलाकात करेंगे और उनसे संवाद साधेंगे।
बारसू रिफाइनरी का स्थानीय भूमिपुत्रों द्वारा तीव्र विरोध किया जा रहा है। पुलिस की दमनशाही से इस आंदोलन को कुचलने और परियोजना को बढ़ाने की योजना राज्य की ईडी सरकार की है। इस पृष्ठभूमि में उद्धव ठाकरे सीधे बारसू के रण मैदान में उतरकर परियोजना पीड़ितों से संवाद साधेंगे।
पुलिस का दमन जारी, आठ आंदोलनकारी हिरासत में
रिफाइनरी के खिलाफ परियोजना प्रभावितों ने आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। इसके लिए कल हजारों ग्रामीणों ने एक बार फिर घाटी से होते हुए बारसू के मालरान की ओर कूच किया। आंदोलनकारियों के पांच जत्थे अलग-अलग रास्तों से धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने दमनशाही कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। आंदोलनकारियों पर डंडों फटकारते हुए उन्हें मालरान से हटाया गया। रिफाइनरी विरोधी संगठन के पदाधिकारियों की भी धरपकड़ की गई। संगठन के अध्यक्ष अमोल बोले और उनकी पत्नी मानसी बोले समेत आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आंदोलनकारियों पर लाठियां भी भांजी फिर भी…
बारसू में पुलिस बल का इस्तेमाल कर रिफाइनरी के लिए मिट्टी का परीक्षण शुरू करने की साजिश की गई है। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बारसू और उसके आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है। २५ अप्रैल को बारसू में आंदोलन की पहली चिंगारी भड़की थी। हजारों ग्रामीणों ने परियोजना का विरोध शुरू कर दिया। भूख-प्यास भूलकर बारसू के मालरान पर भीषण गर्मी में लगातार पांच दिन तक आंदालनकारी धरने पर बैठे रहे।
इस आंदोलन को पुलिस ने कुचलने के लिए २८ अप्रैल को आंदोलनकारियों पर बल का प्रयोग किया। आंदोलनकारियों को बेरहमी से पीटा गया। इसमें महिलाओं पर भी लाठियां चलाई गर्इं, जिसमें सैकड़ों आंदोलनकारी घायल हो गए। इसके बाद तीन दिनों के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया गया। कल फिर से आंदोलन शुरू किया गया है।
शाम को महाड में विराट सभा
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठकारे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की कल महाड में एक विराट जनसभा होगी। महाड के चांदे क्रीड़ा मैदान पर शाम ६ बजे सभा होगी और इस सभा में उद्धव ठाकरे गद्दार मिंधे गुट की और भाजपा की वैâसे खबर लेते हैं? इस ओर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हैं। कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक माणिकराव जगताप की पुत्री तथा पूर्व नगराध्यक्ष स्नेहल जगताप, माणिकराव के भाई हनुमंत जगताप सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस मौके पर शिवसेना में प्रवेश करेंगे। सभा की जोरदार तैयारी कर ली गई है और एक भव्य मंच तैयार किया गया है। शिवसैनिकों में उत्साह का माहौल है और पूरा महाड-पोलादपुर निर्वाचन क्षेत्र इस मौके पर भगवामय हो गया है। सभा में शिवसेनानेता सांसद संजय राऊत, शिवसेनानेता सुभाष देसाई, अनंत गिते, विधायक भास्कर जाधव उपस्थित रहेंगे।
उद्धव ठाकरे कल सुबह १० बजे रत्नागिरी के राजापुर पहुंचेंगे। वहां से वह बारसू जाएंगे और गिरीमादेवी में परियोजना प्रभावित ग्रामीणों से संवाद साधेंगे। उसके बाद दोपहर १२.३० बजे उद्धव ठाकरे की पत्रकार परिषद होगी।