सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे कल मंगलवार से ही दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरे में वे दिल्ली में महाविकास आघाड़ी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे ने कल दिल्ली पहुंचते ही कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला से मुलाकात की। शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, रमेश चेन्निथला और जितेंद्र आव्हाड ने मीडिया से संवाद साधा। इस दौरान संजय राऊत ने कहा कि उद्धव ठाकरे आज बुधवार को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलेंगे। इसके अलावा शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में हैं। इसलिए अब हम सभी एक साथ बैठेंगे यानी हम महाराष्ट्र के विषय में चर्चा करेंगे।