मुख्यपृष्ठनए समाचारआज पैठण में होगी उद्धव ठाकरे की महासभा

आज पैठण में होगी उद्धव ठाकरे की महासभा

सामना संवाददाता / पैठण
पैठण में आज १५ सितंबर को दोपहर ३ बजे संत एकनाथ शुगर पैâक्ट्री के मैदान में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिव संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस मौके पर होनेवाली विशाल जनसभा में पैâक्ट्री के अध्यक्ष सचिन घायाल अपने निदेशक मंडल के साथ शिवबंधन बांधेंगे। उद्धव ठाकरे की जनसभा के मद्देनजर पैठण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भव्य पोस्टर, भगवा झंडे और डिजिटल बोर्ड लगाए गए हैं। ‘महाराष्ट्र का शेर आ रहा है…गद्दारों से हिसाब लेने!’ ऐसे संदेश वाले बोर्ड ध्यान खींच रहे हैं। इस मौके पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, विपक्ष नेता डॉ. अंबादास दानवे, शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे, संपर्क प्रमुख विनोद घोसालकर, शिवसेना सचिव और विधायक मिलिंद नार्वेकर उपस्थित रहेंगे।

अन्य समाचार