‘रंगशारदा’ में आयोजित शाखाप्रमुखों के सम्मेलन में दिखा अभूतपूर्व जोश
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवेसनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का अत्यंत उग्र रूप कल शिवसैनिकों ने देखा। बांद्रा के रंग शारदा सभागार में शिवसैनिकों का मार्गदर्शन करते हुए उद्धव ठाकरे आक्रामक हो गए थे। फर्जी केस में फंसाने की कोशिश करनेवाले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर वे मानो सचमुच टूट पड़े। ‘अब तुम रहोगे या मैं’ इस तरह का अल्टीमेटम उन्होंने फडणवीस को दे डाला। इस दौरान उन्होंने ‘कोई हाथ उठाता है तो उसे मत छोड़ो और उसे बेहिचक जवाब दो’ इस तरह का आदेश भी शिवसैनिकों को दिया।
शिवसेना शाखाप्रमुखों का सम्मेलन कल रंगशारदा सभागार में हुआ। इस दौरान उन्होंने देवेंद्र फडणावीस पर आलोचनाओं की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि फडणवीस ने मुझे और आदित्य ठाकरे को जेल में डालने की साजिश रची थी। यह कहानी मुझे पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताई थी। लेकिन अब चुप नहीं रहना है। लड़ाई के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके सैनिक हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए दुश्मन पर टूट पड़ते थे। वैसे ही हमें आनेवाले शत्रु पर अब टूट पड़ना है। उद्धव ठाकरे के इतना कहते ही रंगशारदा सभागार छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, हर-हर महादेव जैसे नारों से गूंज उठा। उद्धव ठाकरे के आदेश देते ही शिवसैनिकों में मानो एक अलग जोश दिखाई दिया। लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी और शिवसेना की शानदार जीत पर भी उद्धव ठाकरे ने बात की। उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों की अथक मेहनत से यह सफलता मिली है। लोकसभा में इससे भी बड़ी जीत की उम्मीद थी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद देश के कई बड़े नेताओं ने संवाद साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी और शिवसेना ने देश को नई दिशा दिखाई है।
लोकसभा चुनाव में मोदी के छूटे पसीने
विधानसभा में भी उतारेंगे गर्मी! -उद्धव ठाकरे की सीधी चेतावनी
जब मुंबई को खत्म किया जा रहा है तो ऐसे में मैं हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकता। शिवसेना एक दोधारी तलवार है।
कल बांद्रा के रंगशारदा सभागार में शिवसेना के शाखाप्रमुखों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस अवसर पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस तरह लड़ाई लड़ी कि उनके पसीने छूट गए। अब मुझे उनका भाषण देखने का मन हो रहा है। वे इतने सालों तक क्या अंडे सेते रहे? इस तरह का गुस्सेभरा सवाल भी उन्होंने किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं ऐसा ही हूं, कोई मेरे आड़े आया तो उसे मैं तोड़ डालता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करने आएंगे तो उनकी बची खुची गर्मी हम उतार देंगे।
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चोरों और राजनीतिक गद्दारों की पार्टी है। भाजपा के मंसूबे राज्य को भिखारी बनाने की है। उन्होंने कहा कि जब मुंबई को खत्म किया जा रहा है तो ऐसे में मैं हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकता। शिवसेना एक दोधारी तलवार है।
ठेकेदार मेरा लाडला, अडानी मेरा लाडला योजनाएं
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने ‘घाती’ सरकार की भी जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि अभी मुंबई के अस्तित्व की लड़ाई चल रही है। फिलहाल, मुंबई में ठेकेदार मेरा लाडला, अडानी मेरा लाडला योजनाएं चल रही हैं। हर तरफ पानी ही पानी भर रहा है। आरे की जमीन को मुंबई बैंक की झोली में डाला जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बूट चाटनेवाले लाचार ‘घाती’ कुर्सी के लिए मां की कोख पर वार कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई पैसा दे रहा हो तो भी मां से गद्दारी मत करिए। उन्होंने कहा कि जिन्हें जाना है वे चले जाएं, लेकिन भीतर रहते हुए भितरघात न करें। उन्होंने कहा कि मैं सीना ठोकते हुए कहता हूं कि शिवसेनाप्रमख के शिवसैनिकों को साथ लेकर मैं जीतकर दिखाउंगा। उन्होंने दृढ़ विश्वास के साथ कहा कि मुझे शिवेसना नाम चाहिए और वह मुझे जरूर मिलेगा। कोर्ट का पैâसला चाहे जब आए, लेकिन उससे पहले मशाल का प्रचार जोरदार तरीके से करें, ताकि यह महाराष्ट्र के हर घर में पहुंच सके। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि उत्सवों के माध्यम से घातियों की गद्दारी दुनिया के सामने ले जाएं।