कहते हैं भावावेश में आकर इंसान को कोई कार्य नहीं करना चाहिए, वरना भद्द पिटते देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही हुआ उदित नारायण के साथ, जिन्होंने एक शो में ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाते हुए अपनी महिला पैâन को चूम लिया। यूजर्स द्वारा आड़े हाथों लिए जाने के बाद अब उदित ने सफाई देते हुए कहा, ‘पैंâस दीवाने होते हैं। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहन देते हैं और इसके जरिए अपना प्यार जताते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को?’ उदित ने कहा, ‘मुझे बॉलीवुड में ४६ साल हो गए हैं, मेरी छवि ऐसी नहीं रही है कि मैं पैंâस को जबरदस्ती चूम लूं। वास्तव में जब मैं अपने पैंâस को मुझ पर प्यार बरसाते हुए देखता हूं तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं। स्टेज पर होता हूं तो यह सोचते हुए सिर झुका लेता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौट के आए ना आए।’