मुख्यपृष्ठनए समाचारउड़ता पंजाब...नशे के लिए जिस्म बेच रहीं बेटियां!

उड़ता पंजाब…नशे के लिए जिस्म बेच रहीं बेटियां!

पंजाब में सरकार बदलने के बाद भी नशे को खत्म नहीं किया जा सका। आम आदमी पार्टी सत्ता में आने से पहले दावा करती रही कि वो आते ही नशे को खत्म कर देगी लेकिन अभी भी राज्य के कोने-कोने से कई ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जो झकझोर कर रख दे। देश में लंबे समय से नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसका असर नहीं पड़ रहा। पंजाब में सरकार बदलने के बाद भी नशे को खत्म नहीं किया जा सका। `आम आदमी पार्टी’ सत्ता में आने से पहले दावा करती रही कि वो आते ही नशे को खत्म कर देगी। अभी भी राज्य के कोने-कोने से कई ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जो झकझोर कर रख दे। हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिससे यह पता चलता है कि राज्य में नशे की वजह से बड़ी संख्या में लड़कियां वेश्यावृत्ति के दल-दल में फंस रही हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नशा विरोधी कमेटी मसीता रोड पर मार्च निकाल रही थी, तभी सड़क किनारे एक लड़की खाना खाते हुए मिली। उस लड़की से बात करने के बाद जो पता चला उसे सुनकर लोग हिल गए। लड़की ने कहा कि मुझे किसी चीज से लेना-देना नहीं है।लड़की का कहना है कि एक महिला ने उसे नशे की लत लगाई थी। बाद में मुझे जिस्म बेचने के लिए बैठा दिया। जिनके अंदर भूख थी उनके सामने में परोसी जाती थी। इसके बदले ३०० रुपए मिलते हैं।

अन्य समाचार