मुख्यपृष्ठसमाचारउमेश पाल हत्याकांड : अब बाहुबली अतीक की बीवी शाइस्ता के पोस्टर...

उमेश पाल हत्याकांड : अब बाहुबली अतीक की बीवी शाइस्ता के पोस्टर लगवाएगी यूपी पुलिस!

  • पांच लाख के इनामिया शूटरों की बात दूर २५,००० रुपए की इनामिया भी नहीं पकड़ पा रही योगी की पुलिस

विक्रम सिंह / प्रयागराज
हाईप्रोफाइल प्रयागराज शूटआउट के शूटरों तक पहुंचने में यूपी की हाईटेक पुलिस पसीने-पसीने हो रही है। पांच लाख के इनामी शूटरों की बात अलग है। वारदात में नामजद बाहुबली अतीक अहमद की २५,००० रुपए की इनामिया बीवी शाइस्ता परवीन को भी पुलिस ढूंढ़ने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, शाइस्ता हमेशा नकाब पहने रहती है। जो फोटो पुलिस के पास उपलब्ध है वो भी स्पष्ट नहीं बताई जा रही। ऐसे में अगर शाइस्ता सामने भी हो तो पुलिस बिना उनके रिश्तेदारों के उसे पहचान नहीं पाएगी।
आखिरकार थक-हारकर पुलिस ने अब शाइस्ता के पोस्टर नुक्कड़-चौराहों पर लगाने का फैसला किया है। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया जाएगा। जिससे आमजन भी उसकी जानकारी दे सकें। पुलिस शाइस्ता की फोटो के लिए करीबी रिश्तेदारों की भी मदद ले रही है। पुलिस अब भी यही मानकर चल रही है कि शाइस्ता प्रयागराज के आस-पास छिपी हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगर वह जल्द पकड़ी नहीं गईं तो उन पर इनाम की राशि बढ़ सकती है।

अन्य समाचार