सामना संवाददाता / मुंबई
अजीत पवार गुट ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में ३८ उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें छगन भुजबल, दिलीप वलसे-पाटील और कई मौजूदा विधायक शामिल हैं। पहली सूची में अजीत पवार ने भी अपनी उम्मीदवारी का एलान कर दिया है। अजीत पवार बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में बारामती में एक बार फिर से चाचा-भतीजे के बीच की लड़ाई दिखने की संभावना है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। २० नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे २३ नवंबर को घोषित किए जाएंगे। राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने अभी तक इस चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन युगेंद्र पवार समेत कई लोगों को एबी फॉर्म दिया गया है। युगेंद्र पवार के बारामती निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना है। अगर यह संभावना सच साबित हुई तो बारामती में चाचा बनाम भतीजे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
लोकसभा में ननद बनाम भाभी के बीच दिखी थी लड़ाई
अजीत पवार के अलग होने के बाद सबकी नजर बारामती सीट पर थी। लोकसभा चुनाव में बारामती सीट पर ननद और भाभी के बीच मुकाबला था। सुनेत्रा पवार को अजीत पवार गुट ने और सुप्रिया सुले को राकांपा ने उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में सुनेत्रा पवार को हराकर सुप्रिया सुले लोकसभा के लिए चुनी गर्इं।