सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में सड़क कंक्रीटीकरण का काम अपने ठेकेदार मित्रों को सौंपकर मुंबई को गड्ढे में डालनेवाले और ऊपर से हजारों करोड़ रुपयों के घोटाले के बाद भी कार्रवाई न करनेवाले मुख्यमंत्री के खिलाफ एक बार फिर से शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने तोप दागी है। आदित्य ठाकरे ने तीखा तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने कल मुंबई में कुछ सड़कों के अधूरे कार्यों, ट्रैफिक जाम और मुंबईकरों की दुर्दशा वाली असफलता का मुआयना किया है। मुंबई में कल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दादर और वर्ली में दौरा करते हुए सड़कों के कंक्रीटीकरण का मुआयना किया। इस मुआयने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की गर्इं। इसके बाद आदित्य ठाकरे ने इस मुआयना दौरे पर जोरदार हमला बोला। ‘अपनी नाकामी देखने गए कॉन्ट्रैक्टर मंत्री! ६,०८० करोड़ रुपए के सड़क घोटाले का भंडाफोड़ मैंने पिछले साल किया था। फिर भी अब तक मुंबई मनपा एक भी सड़क पूरी नहीं कर पाई है और आज संविधान के बाहर मुख्यमंत्री अपनी विफलता का निरीक्षण कर रहे हैं,’ इस तरह का ज्वलंत तंज आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किया।