मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी राज में जनता बेहाल...दलाल मालामाल...दफ्तर में बैठ कर डीएम ने विभिन्न...

योगी राज में जनता बेहाल…दलाल मालामाल…दफ्तर में बैठ कर डीएम ने विभिन्न कार्यालयों में एक साथ छापा मरवाया…दो दर्जन दलाल गिरफ्तार!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

उत्तर प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में दलालों के दबदबे के चलते आम आदमी का हाल बुरा हो गया है। कोई सीधे अपनी फरियाद लेकर जाए तो जाए कहां? इस तरह की शिकायतों का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले से सटे जिले संतकबीर नगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बृहस्पतिवार को एक साथ कई सरकारी कार्यालयों में छापेमारी करवाया।लगातार मोबाइल से हर टीम को डीएम तब तक निर्देश देते रहे, जब तक दलाल रंगेहाथ नहीं पकड़ में आए। एक साथ कई दफ्तरों में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से पूरे जिले के नेता और दबंग सब हिल गये। डीएम सरकारी कार्यालयों पर बिचौलियों की दखलंदाजी की लगातार मिल रही सूचनाओं से काफी नाराज थे। गोपनीय सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को एक साथ पुलिस और प्रशासनिक टीम को विभिन्न सरकारी दफ्तरों में छापे के लिए भेजा। इस कार्रवाई में टीमों ने 24 बिचौलियों को अलग-अलग कार्यालय से पकड़ा। एडीएम जयप्रकाश और एएसपी शशिशेखर सिंह के साथ संयुक्त साझेदारी में पुलिस फ़ोर्स के साथ सरकारी कार्यालयों में छापेमारी की गई। पुलिस सभी को पकड़ कर कोतवाली लाई। समाचार लिखे जाने तक जहां विधिक कार्रवाई चल रही है।
डीएम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिला अस्पताल समेत अन्य कार्यालयों में बिना बिचौलिए के कोई काम नहीं हो रहा है। सभी काम के लिए अलग-अलग तरह से बिचौलिए सुविधा शुल्क ले रहे और लोगों के काम को दफ्तरों से निपटा रहे। इससे लोगों की परेशानी बढ़ने से साथ उनके काम भी नहीं हो रहे हैं। इसी आधार पर उन्होंने गोपनीय तरीके से सुचनाएं एकत्र करवाईं। बृहस्पतिवार को एक साथ बड़ी संख्या में बिचौलियों के आने की सूचना पर उन्होंने टीम बनाकर औचक छापे का निर्देश दिया। इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालय से सात, एआरटीओ कार्यालय से 13 और जिला अस्पताल से तीन बिचौलिए पकड़े गए। जिला अस्पताल में पकड़ा गया बिचौलिया तो बाकायदा मरीजों को दवाएं लिखते मिला। डीएम के निर्देश पर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई से विभागों में भी दहशत है।

अन्य समाचार

एक हैं हम