मुख्यपृष्ठनए समाचारईडी ०२ में भयानक रूप से बढ़ी बेरोजगारी.... ३ हजार से ज्यादा...

ईडी ०२ में भयानक रूप से बढ़ी बेरोजगारी…. ३ हजार से ज्यादा इंजीनियर सड़क पर… पुणे की कंपनी में नौकरी के लिए लगी २ किमी लंबी कतार

रामदिनेश यादव / मुंबई

राज्य की महायुति सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे और हर साल दावोस से रिकॉर्ड तोड़ निवेश के साथ लाखों रोजगार लाने का दावा करे, लेकिन हकीकत तो कुछ और ही है। महाराष्ट्र में बेरोजगारी की भयावह स्थिति बनी हुई है। आज भी रोजगार के लिए लोग धूप में सड़कों पर कई घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। अनपढ़ नहीं साहब, पढ़े-लिखे इंजीनियर की यह हालत है। पुणे में यह भयानक स्थिति देखने को मिली है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एक आईटी कंपनी में नौकरी पाने के लिए करीब ३ हजार से ज्यादा इंजीनियर सड़क पर कड़ी धूप में लंबी कतार में खड़े देखे गए, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यहां केवल ९८ पदों के लिए भर्ती हो रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य में बेरोजगारी का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है और इसे लेकर सरकार पर हजारों टिप्पणियां हो रही हैं। युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने में सरकार की बड़ी नाकामी यह दृश्य उजागर कर रहा है। साथ ही आईटी क्षेत्र में नौकरी के लिए हो रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।
बता दें कि पुणे को आईटी हब के रूप में जाना जाता है, जहां कई बड़ी आईटी कंपनियां मौजूद हैं। लेकिन इस घटना ने महाराष्ट्र में बेरोजगारी की गंभीर समस्या को उजागर किया है। पुणे के मगरपट्टा इलाके में स्थित एक आईटी कंपनी ने डेवलेपर पद के लिए लगभग ९८ उम्मीदवारों की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया था। इस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए करीब ३ हजार युवा, जो इंजीनियरिंग की डिग्री धारक थे, यहां बाहर धूप में कतार लगाकर खड़े हुए थे। लगभग दो किमी लंबी लाइन होने का दावा किया गया है।

भयावह स्थिति पर जताई चिंता
इस वीडियो में दिखाया गया कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति थक गया, लेकिन कतार का अंत नजर नहीं आया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने देश में बेरोजगारी की भयावह स्थिति पर चिंता जताई। टिप्पणियों में यह भी कहा गया कि उक्त घटना यह दिखाती है कि देश में कितने युवा बेरोजगार हैं और नौकरी पाने के लिए किस हद तक संघर्ष कर रहे हैं।

अन्य समाचार