मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र में बेरोजगारी का आलम ... १७ हजार पदों के लिए १७...

महाराष्ट्र में बेरोजगारी का आलम … १७ हजार पदों के लिए १७ लाख आवेदन!

एक पद के लिए १०१ अर्जी

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य भर में आज (बुधवार) से पुलिस भर्ती शुरू होगी। विभिन्न पदों पर निकली भर्तियों में एक पद के लिए औसतन करीब १०१ आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल १७.७६ लाख आवेदनों से १७,४७१ पद भरे जाने हैं। प्राप्त आवेदनों में उच्च शिक्षित उम्मीदवारों का अनुपात ४० प्रतिशत से अधिक है। महाराष्ट्र में इसी बेरोजगारी को रेखांकित करते हुए एनसीपी (शरदचंद्र पवार) विधायक रोहित पवार ने राजनीतिक दलों के लिए ‘चिंतन’ ट्वीट किया।
रोहित पवार ने अपने ट्वीट में कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में किसे कौन सा विभाग मिलेगा और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर खूब चर्चा हुई। सिर्फ बेरोजगारी पर वैâबिनेट की बैठक में चर्चा नहीं होती है? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि युवा पुलिस में भर्ती होने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इंजीनियरिंग, डॉक्टरेट और वकालत जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती है क्या। सरकार का सिस्टम युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है?

रोहित पवार ने क्या कहा?
राज्य में पुलिस भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है और १७,४७१ पदों के लिए १७.७६ लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में उच्च शिक्षित अभ्यर्थियों का अनुपात ४० प्रतिशत से अधिक है। यह किसकी गलती है? क्या उन युवाओं की जो पुलिस में भर्ती होने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इंजीनियरिंग, डॉक्टरेट और वकील जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती है या सिस्टम की जो युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है?

अन्य समाचार