मुख्यपृष्ठग्लैमरअनोखा चैलेंज

अनोखा चैलेंज

महज एक पैकेट बिस्किट के लिए कोई भीख मांग सकता है क्या? नहीं न, लेकिन अपनी पसंदीदा बिस्किट के लिए विद्या बालन ने भीख मांगी है। अपनी स्वाभाविक एक्टिंग और अपनी मधुर मुस्कान से दर्शकों का दिल जीतनेवाली विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि हर वर्ष होनेवाले म्यूजिक कॉन्सर्ट में वो ऑर्गनाइजेशन कमेटी में वालिंटियर थीं और कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद जब वो देर रात अपने दोस्तों संग नरीमन पॉइंट पहुंची। वहां दोस्तों ने उन्हें चैलेंज करते हुए कहा कि ‘ओबेरॉय द पाल्म्स’ के कॉफी शॉप के बाहर तुम कुछ खाने के लिए मांगों और अगर तुम शर्त जीत गई तो तुम्हारा फेवरेट बिस्किट तुम्हें मिलेगा। खैर, विद्या कॉफी शॉप का गेट खटखटाते हुए कुछ खाने की मांग करने लगीं। जब उनके दोस्तों को लगा कि अब कुछ ज्यादा ही हो रहा है तो उन्होंने उन्हें वापस बुला लिया। खैर, दोस्तों से बिस्किट का पैकेट जीतने वाली विद्या को इस बात की खुशी थी कि उन्होंने ये चैलेंज जीत लिया।

अन्य समाचार