मुख्यपृष्ठनए समाचारकोस्टल रोड पर बनेगी ...यूनिक अंडरग्राउंड पार्किंग ...चार मंजिला व्यवस्था करेगी समस्या...

कोस्टल रोड पर बनेगी …यूनिक अंडरग्राउंड पार्किंग …चार मंजिला व्यवस्था करेगी समस्या का हल

सामना संवाददाता / मुंबई
सी कोस्टल रोड पर यात्रा करनेवाले मोटर चालकों के लिए अब हाजी अली में एक नई सुविधा मिलनेवाली है। वरली से मरीन ड्राइव तक के सफर में पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए हाजीअली में बन रही है, चार मंजिला भूमिगत पार्किंग। यह योजना उन सभी लोगों के लिए राहत की खबर हैं, जो रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।
मुंबई के हाजी अली में प्रस्तावित चार मंजिला भूमिगत पार्किंग की नई योजना से मनपा और एलएंंडटी कंपनी ने साथ मिलकर एक बड़ी उम्मीद जताई है। पहले दो मंजिला पार्किंग की योजना थी। अब इसे चार मंजिला कर दिया गया है, इसमें १,२३५ वाहन और ७० बसों के खड़े होने की जगह तैयार होगी। इस काम को २०२२ में ही मंजूरी मिल गई थी।
एलएंडटी कंपनी ने अपनी योजना में बदलाव करते हुए पार्किंग को दो मंजिला से चार मंजिला कर दिया है। इससे पर्यटन बसों के लिए पर्याप्त जगह बन सकेगी। इस नई योजना का खाका सलाहकारों को पेश किया गया है। साथ ही पार्विंâग स्थल की क्षमता को बढ़ाया गया है। अब यह पार्किंगगस्थल २०२६ तक तैयार होने की उम्मीद है, जबकि पहले यह मई २०२५ में तैयार होनेवाली थी।
हाजी अली के रजनी पटेल चौक के पास केवल पार्किंग ही नहीं, बल्कि एक नया बस स्टॉप भी बनेगा। इसका उद्देश्य यह है कि आनेवाले पर्यटक हाजी अली दरगाह, रेस कोर्ट के सेंट्रल पार्क और समुद्री तट पर स्थित हरे-भरे क्षेत्रों को आराम से देख सकें। बसें वहां रूकेंगी और फिर पार्किंग के लिए रवाना होंगी। अपर आयुक्त अमित सैनी के अनुसार, ‘हाजी अली में पार्किंग का काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में हाजी अली और एमर्सन में पार्किंग स्थल बनेंगे, जिनकी लागत ३,००० करोड़ रुपए से ज्यादा होगी। बता दें कि एमर्सन में २५० वाहनों के लिए एक पार्किग स्थल बनेगा। इस परियोजना में समय की देरी जरूर हुई है, लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि आनेवाले वर्षों में पार्विंâग की समस्या हल हो जाएगी।

अन्य समाचार