सामना संवाददता / ठाणे
आगासन में किसानों की जमीन पर ठाणे मनपा प्रशासन द्वारा गलत तरीके से किए गए आरक्षण को रद्द करने को लेकर ग्रामीणों की लड़ाई जारी है। मानसून सत्र में किसानों ने अपनी मांग को लेकर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और विरोधी पक्षनेता अंबादास दानवे से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई और इस संबंध में सदन में मुद्दा उठाने की बात कही। ‘आगासन गांव संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष और दिवा शहर के आयोजक रोहिदास मुंडे ने उक्त निवेदन दिया।
आसनगांव के नागरिकों के संघर्ष को ‘आगरी-कोली सामाजिक संगठन’ और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे सहित) ने ग्रामीणों को पहले ही समर्थन दे दिया है। आगासन गांव में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और विपक्ष के नेता अंबादास दानवे से मुलाकात के बाद इस मामले की गंभीरता से उन्हें अवगत कराया कि मनपा ने मनमाने तरीके से ग्रामीणों की निजी जमीन पर आरक्षण लगा दिया है, वहीं इस निवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग की है कि क्लस्टर विकास में उक्त सुविधाओं के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए। किसानों की ओर से ‘आगासन गांव संघर्ष समिति’ ने शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और अंबादास दानवे से यह मांग की है।