अनलकी!

बॉलीवुड में बेहद कम समय में अपना बड़ा नाम बनानेवाली तापसी पन्नू ने अपने अभिनय से लोगों को इंप्रेस किया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करनेवाली एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपनी मेहनत से अपना एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अशुभ बुलाया जाने लगा था। तापसी एजुकेशन के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से काफी आगे हैं। गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने एक फर्म में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब की। यहां उन्होंने कई ऐप भी डेवलप किए। यहीं से उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे जिसके बाद उन्हें एक्टिंग का चांस भी मिल गया। हालांकि, ये सफर उनके लिए आसान नहीं था। लगातार फ्लॉप फिल्मों का उनके करियर पर बुरा असर पड़ रहा था। एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अनलकी कहा जाने लगा। तापसी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, `सभी ने मुझे बदकिस्मत लड़की और अनलकी चार्म कहना शुरू कर दिया क्योंकि तेलुगु में मेरी कुछ फिल्में नहीं चलीं।

अन्य समाचार