मुख्यपृष्ठसमाचारयूपी की फिर नाक कटी ... जालौन में नर्स से गैंगरेप!

यूपी की फिर नाक कटी … जालौन में नर्स से गैंगरेप!

एक बार फिर यूपी जालौन की एक घटना ने उत्तर प्रदेश की नाक काट दी है। जालौन में एक स्टाफ नर्स के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इस घटना ने एक बार फिर से योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां सरेआम बदमास बेखौफ घूम रहे हैं।
दरअसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही स्टाफ नर्स को चुर्खी रोड पर दो महिलाओं समेत आठ लोगों ने अगवा कर लिया। उसे जंगल की ओर ले जाकर मारपीट की। उरई जिला अस्पताल में भर्ती नर्स ने युवकों पर दुष्कर्म करने और नाजुक अंग में मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। उधर, आरोपी पक्ष ने चुर्खी थाने में तहरीर देकर नर्स पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी ३० वर्षीय महिला चुर्खी के एक गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स है। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह स्कूटी से अस्पताल जा रही थी। चुर्खी रोड पर ग्राम मुसमरिया मोड़ से पहले सुहाखरखेड़ा के पास सुनसान इलाके में मुहल्ले के ही दो युवक और दो महिलाओं व चार अज्ञात लोगों ने स्कूटी के सामने चार बाइकें लगाकर रोक लिया और उसको जंगल में घसीट ले गए। वहां हाथ-पैर बांध कर मारा-पीटा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे लोग आए तो आरोपी भाग निकले। नर्स अपने पति के साथ जिला अस्पताल पहुंची, यहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

अन्य समाचार