मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिउपेंद्र राय का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

उपेंद्र राय का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

मुंबई: सायन-पूर्व स्थित जोगेलकरवाडी मनपा हिंदी स्कूल (शाला) में शिक्षा के आधार स्तंभ शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष उपेंद्र राय की सेवानिवृत्ति (सेवा के अंतिम दिवस) पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, प्रमुख अतिथि प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटील एवं अतिथियों के रूप में भवन निर्माता रामसेवक पांडे, साहित्यकार एवं पत्रकार शिवपूजन पांडे, बीटऑफिसर मोहिनी कावले, समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, डॉ. अमर यादव एवं मुख्याध्यापिका नीलम पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने सत्कारमूर्ति का शाल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया। विद्यालय परिवार ने श्री राय के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर स्नेह भोजन का सभी ने आस्वाद लिया।संचालन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हवलदार सिंह ने किया। अतिथियों का आभार आलोक सिंह ने व्यक्त किया।

अन्य समाचार