मुख्यपृष्ठनए समाचार किन्नरों का हंगामा! ... कड़ी टक्कर में 56 मतों से हारा प्रत्याशी

 किन्नरों का हंगामा! … कड़ी टक्कर में 56 मतों से हारा प्रत्याशी

उमेश गुप्ता / वाराणसी। यूपी के निकाय चुनाव में कई जगह फेरबदल होते हुए कई दिग्‍गज प्रत्‍याशी हारे हैं तो कई नए चेहरों को जीत मिली है। वहीं वाराणसी के चंदौली में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक किन्‍नर प्रत्‍याशी के हारने पर उसके साथ‍ियों ने मतगणना के दौरान भेदभाव का आरोप लगाते हुए खूब विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें क‍ि पीडीडीयू नगरपालिका परिषद के लिए केंद्रीय विद्यालय में बने मतगणना स्थल पर निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर के समर्थन में किन्नरों ने जोरदार हंगामा किया। 56 मत से हार जीत के बीच मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाने के साथ किन्नरों की टोली ने खूब विरोध प्रदर्शन किया। किन्‍नरों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और किन्‍नरों को समझाने की कोशिश की। लेकिन किन्‍नर अपनी मांग पर अड़े रहे। उनका कहना था क‍ि मतगणना के दौरान उनके साथ भेदभाव किया गया है।

अन्य समाचार