हाल ही में टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक बद्रीनाथ धाम गई थीं और वहां खराब मौसम के कारण चार दिनों तक फंसी रहीं। खैर, वे वहां से सकुशल आ गई हैं और अब वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल रही हैं। बाकी सब तो ठीक पर उनकी एक बिकिनीवाली तस्वीर ने लोगों का मूड गर्म कर दिया है। लोगों ने गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है। तस्वीर में कविता वॉटरफॉल के नीचे बिकिनी पहने खड़ी नजर आ रही हैं, जहां वह पोज भी दे रही हैं। लोगों को उनकी यह तस्वीर जरा भी पसंद नहीं आई है। एक यूजर ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए आपको। आप एक धार्मिक यात्रा पर गई हो और ऐसी तस्वीरें डाल रही हो।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह आपको शोभा नहीं देता।’ अब कविता जी आपको इस पर क्या कहना है?