पाकिस्तान में एक बार फिर से कट्टरपंथियों का आतंक देखने को मिला है। ईशनिंदा के फैसले के विरोध में सैकड़ों की संख्या में कट्टरपंथी सुप्रीम कोर्ट में ही घुसने लगे। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा ने एक अहमदिया शख्स को ईशनिंदा के आरोपों से बरी कर दिया। इस बात से कट्टरपंथी इतना ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने चीफ जस्टिस के सिर पर एक करोड़ का इनाम रख दिया। वैसे तो घटना तीन दिन पहले की है, लेकिन अब कोर्ट में घुसने के वीडियो सामने आए हैं। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से नाराज लोगों ने अदालत पर ही हमला कर दिया और फैसला सुनाने वाले चीफ जस्टिस की हत्या करने वाले को १ करोड़ पाकिस्तानी रुपए का इनाम देने का एलान किया है। बकौल रिपोर्ट, कोर्ट ने ईशनिंदा के एक आरोपी को बरी कर दिया था, जिस पर वहां की जनता नाराज हो गई।